पेट्रोल लेकर जनसुनवाई में आत्मदाह करने पहुंचे जनपद सदस्य, जेब कटने के मामले की सुनवाई न होने से नाराज थे

 

सागर। एमपी के सागर स्थित कलेक्टर आफिस में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब जनसुनवाई में पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने के लिए जनपद सदस्य पहुंच गए। जनपद सदस्य फदाली अहिरवार के पेट्रोल लेकर पहुंचने की खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आ गए, जिन्होने जनपद सदस्य को पकड़कर पेट्रोल से भरी बोतल जब्त करते हुए थाना पहुंचाया। 

                                    बताया गया है कि पामाखेड़ी निवासी जनपद सदस्य फदाली अहिरवार के जेब से करीब पांच हजार रुपए राजाराम शर्मा ने छीन लिए थे। विरोध करने पर राजाराम द्वारा गाली गलौज की गई। फदाली अहिरवार ने सानौधा थाने पहुंचकर शिकायत की। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद एसपी, आईजी व डीजीपी तक शिकायती आवेदन दिया। इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई, जिससे परेशान होकर फदाली अहिरवार आज जनसुनवाई में पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने के लिए पहुंच गए। खबर मिलते ही एसडीएम अमन मिश्रा मौके पर पहुंचे और फदाली अहिरवार की शिकायत सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग को आवेदन पहुंचकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। इसके बाद पुलिस ने पेट्रोल जब्त कर गोपालगंज थाना पहुंचाया गया। जहां पर फदाली अहिरवार की बात को सुना गया और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post