बताया गया है कि पामाखेड़ी निवासी जनपद सदस्य फदाली अहिरवार के जेब से करीब पांच हजार रुपए राजाराम शर्मा ने छीन लिए थे। विरोध करने पर राजाराम द्वारा गाली गलौज की गई। फदाली अहिरवार ने सानौधा थाने पहुंचकर शिकायत की। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद एसपी, आईजी व डीजीपी तक शिकायती आवेदन दिया। इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई, जिससे परेशान होकर फदाली अहिरवार आज जनसुनवाई में पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने के लिए पहुंच गए। खबर मिलते ही एसडीएम अमन मिश्रा मौके पर पहुंचे और फदाली अहिरवार की शिकायत सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग को आवेदन पहुंचकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। इसके बाद पुलिस ने पेट्रोल जब्त कर गोपालगंज थाना पहुंचाया गया। जहां पर फदाली अहिरवार की बात को सुना गया और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।