महाराष्ट्र : स्थानीय निकाय चुनाव का हुआ ऐलान, 2 दिसंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को रिजल्ट

मुंबई. महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव का ऐलान हो गया है। राज्य चुनाव आयोग ने 246 नगरपालिकाओं और 42 नगर पंचायतों के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है। मतदान 2 दिसंबर को होगा, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। इन चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से पूरी की जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने आज 4 नवंबर को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि महाराष्ट्र में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों लिए 2 दिसंबर को मतदान होगा। जबकि 3 दिसंबर को मतों की गिनती होगी।

राज्य में आचार संहिता लागू

महाराष्ट्र निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आज से आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य में 29 महापालिकाएं, 32 जिला परिषदें, 42 नगर पंचायतें, 336 पंचायत समितियां और 246 नगरपालिकाओं का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। पहले चरण में नगर पालिका और नगर पंचायतों के चुनाव कराए जाएंगे।

ये है पूरा शेड्यूल

नामांकन दाखिल करने की शुरुआत 10 नवंबर से होगी, जिसकी अंतिम तिथि 17 नवंबर रखी गई है। नामांकन पत्रों की छानबीन 18 नवंबर को होगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 नवंबर तय की गई है। चुनाव चिह्नों का वितरण 26 नवंबर को किया जाएगा। इसके बाद 2 दिसंबर को मतदान और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post