7 लाख रुपये में जबलपुर में रेलवे कामर्शियल क्लर्क की नौकरी, फर्जी एपाइंटमेट लेटर युवक पहुंचा डीआरएम आफिस

जबलपुर. रेलवे लगातार लोगों को जागरुक करके रेलवे की नौकरी में धोखेबाजी से बचने की सलाह देता है और इसका समुचित प्रचार-प्रसार भी करता है, किंतु इसके बावजूद लोग धोखेबाजों के चंगुल में फंस ही जाते हैं. ऐसा ही एक मामला जबलपुर में सामने आया है, जहां पर फूटाताल निवासी एक युवक को किसी ने जबलपुर में कामर्शियल क्लर्क बनाने के नाम 7 लाख रुपये ऐंठ लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया. जब युवक उस लेटर को लेकर डीआरएम आफिस पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ, जिससे हड़कम्प मच गया है.

बताया जाता है कि फूटाताल निवासी शारिक कमर अली काफी समय से बेरोजगार थे, उनसे किसी व्यक्ति ने कहा कि उनका रेलवे में संपर्क है और वे नौकरी लगवा देंगे. व्यक्ति ने उसे अपने प्रभाव में लिया और जबलपुर रेल मंडल में कामर्शियल क्लर्क के पद पर नियुक्ति का अपाइंटमेट लेटर भी दे दिया और रुपये भी ले लिये। युवक को नियुक्ति पत्र देकर 3 नवम्बर से 6 नवम्बर के बीच डीआरएम आफिस में पहुंचकर ज्वाइनिंग करने को कहा.

मेडिकल भी कराया

सूत्रों के मुताबिक युवक को आज किसी प्राइवेट अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण भी कराया. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब युवक के किसी रिश्तेदार ने इस एपाइंटमेंट लेटर की कापी अपने एक परिचित रिटायर रेल अधिकारी को भेजी. उक्त अधिकारी ने इस लेटर को पूरी तरह से फर्जी बताते हुए पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी है। माना जा रहा है कि इस तरह के कई फर्जी नियुक्ति बांट कर कुछ धोखेबाज रुपये बटोरने में लगे हुए हैं। इस मामले में अगले एक-दो दिन में पूरी कड़ी सामने आने की संभावना जताई जा रही है.



Post a Comment

Previous Post Next Post