जबलपुर। हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता रमन पटेल देहावसान पर आज मप्र हाइकोर्ट बार द्वारा मप्र सिल्वर जुबली हॉल आदर्श सभागृह में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र उच्च न्यायालय के जस्टिस विशाल धगट ने कहा कि श्री पटैल का जाना न्याय क्षेत्र की अपूर्णीय क्षति है,वे अधिवक्ताओं को अपने परिवार का सदस्य मानते थे। कार्यक्रम में हाइकोर्ट बार के अध्यक्ष धन्यकुमार जैन, मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के कोषाध्यक्ष एड मनीष तिवारी, हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एड संजय वर्मा, सचिव एड परितोष त्रिवेदी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड मनीष मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष एड नरेंद्र जैन, श्री पटेल के पुत्र एड रूपेश पटेल, एड अमित जैन, एड प्रशांत अवस्थी, एड प्रशांत मिश्रा, एड योगेश सोनी, एड राजेन्द्र प्रताप सिंह, एड मनोज कुशवाहा, एड सपना तिवारी, एड स्मिता केहरी एवं एड रवीन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिवक्ताआंे ने श्री रमन के देहावसान पर ‘ाोक व्यक्त किया।
