बताया गया है कि ओंकारेश्वर से यात्रियों को लेकर बस का चालक इंदौर के लिए निकला। रात दस बजे के लगभग बस जब भेरुघाट से आगे बढ़ रही थी, इस दौरान सामने से आई कार से टक्कर हो गई। दोनों वाहन भिड़ंत के बाद अनियंत्रित होकर खाई में गिर गए। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जिसपर राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। सभी ने मिलकर बस में सवार लोगों को कांच तोड़कर बाहर निकाला। सभी को महू के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद दो महिलाओं सहित तीन यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 13 घायलों में 9 की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, इनमें कुछ ने पूछताछ में बताया कि बस का चालक शराब के नशे में था, जिससे यह हादसा हुआ है।
दुर्घटना में इनकी हुई है मौत-
-पद्मा बाई उम्र 45 वर्ष निवासी तिलक नगर इंदौर
-राहुल उम्र 25 वर्ष निवासी देवरिया उत्तरप्रदेश
-अनिता पति अशोक राव 40 वर्ष निवासी न्यू गोरी नगर इंदौर
हादसे में घायल जो एमवाय अस्पताल में भरती है-
-चिंतेश पिता मंगल उम्र 47 वर्ष निवासी न्यू गोरी नगर
-सरला पति चिंतेश 45 वर्ष निवासी न्यू गोरी नगर
-प्रियांशु पिता संजय17वर्ष निवासी सूरत गुजरात
-नवल किशोर पिता शत्रुघन 40 वर्ष निवासी मैनपुरी यूपी
-कबीर पिता विजय 13 वर्ष निवासी पुणे महाराष्ट्र
-नेहा पिता सर्वेश 25 वर्ष निवासी मैनपुरी यूपी
-सरला पति विजय 32 वर्ष निवासी पुणे महाराष्ट्र
-प्रतीक पिता संजय तिवारी 32 वर्ष निवासी बीजलपुर
-अजहर पिता महमूद 35 वर्ष निवासी जूना रिसाला
महू सिविल अस्पताल में भर्ती घायल-
-सुमित पिता सोमनाथ झागरे 35 वर्षे निवासी शनि सिंगनापुर महाराष्ट्र
-सोनाली पति सुभाष मोहिते 31 वर्ष निवासी पुणे
-विजय पिता सुभाष पाटिल 29 वर्ष निवासी पुणे
-रामकिशोर 45 वर्ष निवासी खंडवा
सीएम ने जताया दुख, 2-2 लाख आर्थिक मदद की घोषणा-
मुख्यमंत्री डॉण् मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। वहीं घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए है।