जबलपुर। सदर की गली नंबर 19 के किराए पर मकान लेकर रह रहे एक युवक-युवती में से युवती की सड़ी लाश गुरूवार को मकान में मिली। मौके पर उसके साथ रहने वाला युवक गायब मिला। दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने मौके पर मकान का दरवाजा तोड़कर कमरा खुलवाया था। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
केंट पुलिस के मुताबिक गली नंबर 19 में विशाल केशरवानी के मकान में किराए से एक युवक और युवती करीब एक साल से रह रहे हैं। मोहल्ले वालों को युवक-युवती की कोई जानकारी नहीं है। गुरूवार को कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी थी, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया कि कमरे में ताला लगा हुआ है।
दरवाजा खुलते दुर्गंध
पुलिस के द्वारा दरवाजा खोलते ही दुर्गंध का भपका आया। कमरे में अंदर पाया गया कि एक युवती लहुलुहान हालत में थी। उसका शरीर डि-कंपोज्ड हो रहा था। तेज दुर्गंध थी। कमरे का सामान अस्त-व्यस्त था। युवती के हाथ में अंजू नाम का गुदना था।
साथ में रहता था युवक
पड़ोसियों से पूछताछ में यह सामने आया कि युवती के साथ एक युवक रहता था। सुबह दोनों के चले जाने की वजह से किसी को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यहां तक कि मकान मालिक को भी उनका नाम, पता नहीं मालूम था। फिलहाल, पुलिस प्रकरण में छानबीन कर शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज से युवक की खोजबीन में जुटी है।