जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी और यामी गौतम धर अभिनीत आगामी फिल्म ‘हक’ की रिलीज को लेकर एक महत्वपूर्ण याचिका पर सुनवाई हुई। यह याचिका चर्चित शाह बानो केस की मुख्य याचिकाकर्ता शाह बानो की बेटी ने दायर की है।याचिकाकर्ता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि फिल्म की कहानी उनके मां के जीवन और सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक शाह बानो जजमेंट पर आधारित है, लेकिन निर्माताओं ने बिना किसी पूर्व अनुमति के उनकी मां का नाम, पहचान और निजी जीवन का व्यावसायिक उपयोग किया है।
-निजता के उल्लंघन का दावा
याचिका में दावा किया गया है कि फिल्म ‘हक’ सीधे तौर पर 1985 के शाह बानो केस से प्रेरित है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता देने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। यह फैसला न केवल कानूनी बल्कि सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से भी विवादास्पद रहा. याचिकाकर्ता का कहना है कि फिल्म में उनकी मां की जिंदगी की घटनाओं, संघर्षों और अदालती लड़ाई को ड्रामाई अंदाज में पेश किया गया है, लेकिन इसके लिए न तो परिवार से कोई सहमति ली गई और न ही कोई अधिकारिक अनुमति। इससे उनकी मां की निजता का घोर उल्लंघन हुआ है और मृतका की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से फिल्म की रिलीज पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उनका तर्क है कि यदि फिल्म रिलीज हो जाती है, तो इससे अपूरणीय क्षति होगी, क्योंकि एक बार सार्वजनिक हो जाने के बाद निजता का अधिकार स्थायी रूप से प्रभावित हो जाएगा। उन्होंने फिल्म के ट्रेलर और प्रचार सामग्री का हवाला देते हुए कहा कि इसमें शाह बानो केस की घटनाओं को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है, जिसमें पात्रों के संवाद और परिस्थितियां मूल मामले से मिलती-जुलती हैं।