जबलपुर। जाने-अनजाने में खो गए मोबाइल के मिलते ही लोगों की आंखे छलछला गई। पुलिस ने गुरूवार को 151 गुमे मोबाइल को उनके मालिकों को सौंप दिए हैं। एएसपी अपराध जितेन्द्र सिंह ने आज 28 लाख कीमत के मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि सायबर सेल द्वारा लगातार सायबर जागरूकता संबंधी आयोजन किये जा रहे है। वर्तमान वर्ष 2025 में सायबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों व स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्रा को सायबर संबंधी आपराधो से बचने के उपायों से अवगत कराया जाकर सायबर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये गये है।
पुलिस ने अपील की है कि सायबर फ्रॉड से संबंधित व गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करने के साथ-साथ सायबर फ्रॉड संबंधी शिकायत हेतु नेशनल सायबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 में शिकायत दर्ज करें।
