' बिरमू ' पर टूट पड़ा ' गब्बर ', शराब के नशे में दूसरे के घर का दरवाजा खटखटा रहा था...


जबलपुर।
चरगवां के भीकमपुर गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें शराब के नशे में चूर गब्बर बर्मन दूसरे के घर का दरवाजा खटखटा रहा था। गब्बर का विरोध करने पर उसने ऑटो चालक बिरमू बर्मन के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

चरगवां पुलिस ने बताया कि भीकमपुर निवासी बिरमू बर्मन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सवारी आटो चलाता है। बुधवार की रात 11-30 बजे गांव का गब्बर बर्मन शराब के नशे में उसके घर के बाजू वाले घर आकर दरवाजा की साकल खड़खड़ाने लगा। उसने गब्बर बर्मन को दरवाजा खड़खड़ाने से मना किया तो गब्बर ने उसका हाथ पकड़कर खींच लिया। वह गिर गया फिर गब्बर उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट कर पैर कमर में चोट पहुंुचा दी और जान से मारने की धमकी देते भाग गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post