गुरुवार की दोपहर बच्ची को लेकर उड़ा विमान, सरकार कराएगी निःशुल्क इलाज
जबलपुर। नवजात बच्ची के दिल में छेद होने की जानकारी सामने आने के बाद आज दोपहर बाद उसे जबलपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए एयरलिफ्ट किया गया। ये पहला मौका है जब मध्यप्रदेश में राज्य सरकार द्वारा नवजात को एयरलिफ्ट किया गया है।
-जुड़वा बच्चे हैं, लड़की को है बीमारी
संयुक्त संचालक स्वास्थ्य विभाग तथा सीएचएमओ डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि सिहोरा निवासी सत्येंद्र दहिया की पत्नी ने सोमवार तीन नवंबर को जबलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। इसमें से एक लड़का व एक लड़की थी। बच्ची के दिल में बचपन से छेद था और उसे उपचार के लिए मुंबई स्थित नारायण अस्पताल भेजा जाना आवश्यक था। बच्ची के पिता ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक सुभाष शुक्ला से संपर्क किया और बच्ची की स्थिति से अवगत करवाया। बच्ची के संबंध में जानकारी मिलने पर अवकाश के दिन भी सीएचएमओ कार्यालय खुलवाया गया। उन्होंने कार्यालय पहुंचकर कागजी कार्यवाही पूर्ण की।डॉ. मिश्रा ने बताया कि कागजी कार्यवाही पूर्ण होने के बाद बच्ची को बुधवार की शाम को एयरलिफ्ट करने की तैयारी थी। पारिवारिक कारणों से बच्ची को गुरुवार की दोपहर 12 बजे पीएमश्री एयर एंबुलेंस से मुंबई स्थित नारायण अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया गया। बच्ची के उपचार निःशुल्क होगा और पूरा व्यय सरकार वहन करेंगी। वहीं, नवजात बेटे की स्थिति सामान्य है।
