अच्छे नंबर लाए अब 'हवा' में उड़ेंगे

 


महापौर गुरुकुल के 15 मेधावी स्टूडेंट 12 नवंबर को भरेंगे इंदौर की उड़ान, बच्चों में उत्साह का संचार

जबलपुर।  जबलपुर के नगर निगम  में स्कूलों में पढ़ने वाले 15 बच्चे, जिन्होंने कभी ट्रेन में सफर नहीं किया। वे अब हवाई यात्रा करेंगे। दरअसल, इन बच्चों ने 10 वीं और 12 वीं क्लास की फाइनल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए थे, जिसके बाद अब नगर निगम इन पंद्रह बच्चों को हवाई सफर कराने जा रहा है. जहां इन बच्चों को दो दिन के टूर के लिए इंदौर हवाई सफर पर भेजा जाएगा, नगर निगम द्वारा पांच स्कूलों को संचालित किया जा रहा हैं। जिन्हें महापौर गुरुकुल के नाम से जाना जाता है, जिसकी देखरेख स्वयं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू करते हैं।

-प्रायवेट स्कूल से कम नहीं

 नगर निगम स्कूल के ये स्कूल प्राइवेट स्कूल से कम नहीं हैं। पढ़ाई के मामले में हो या फिर चाहे सुविधाओं के मामले में।  10वीं और 12वीं की क्लास में 85ः से ज्यादा अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट को हवाई यात्रा में भेजा जा रहा है। ऐसे 15 बच्चों का चयन किया गया है। 

-क्या कहते हैं बच्चे

एलएन यादव स्कूल रांझी के स्टूडेंट कार्तिक लोधी ने बताया आसमान में हवाई जहाज को पहले उड़ता हुआ देखा करते थे, लेकिन अब उसी हवाई जहाज में उड़ने का मौका मिलेगा।  यह सपने की तरह लग रहा है।  सोचा नहीं था कि अच्छे नंबर आएंगे तब हवाई यात्रा करने का मौका मिलेगा.

-सालों से जारी सिलसिला

दरअसल, महापौर गुरुकुल नगर निगम द्वारा संचालित स्कूल में जो भी स्टूडेंट 10वीं या 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक नंबर लाएगा,  उन बच्चों को हवाई यात्रा कराई जाएगी. हालांकि इसके पहले सिर्फ टॉपर्स को हवाई यात्रा में ले जाया जाता था,  लेकिन अब उन स्टूडेंट्स को भी ले जाया जाएगा जो 85 प्रतिशत से अधिक स्कोर करेंगे। बहरहाल 12 नवंबर को 15 स्टूडेंट्स डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से इंदौर की ओर फ्लाइट से रवाना होंगे. जिसका पूरा खर्च महापौर गुरुकुल के माध्यम से होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post