एमपी सरकार वर्ल्ड कप विजेता क्रांति गौड़ को देगी नौकरी, पिता को वापस मिलेगी नौकरी, सीएम की घोषणा

 
भोपाल.
विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और मध्य प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ को अब राज्य सरकार नौकरी देगी। भोपाल में विश्व चैंपियन क्रांति गौड़ का मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने किया. इस मौके पर सीएम ने क्रांति गौड़ के पिता की पुलिस में वापस नौकरी बहाल करने, क्रांति गौड़ को भी सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया.

भारत को विश्व विजेता बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ को भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सम्मानित किया। सीएम हाउस में समारोह का आयोजन हुआ है। इस आयोजन में क्रांति गौड़ के पिता मुन्ना सिंह, मां नीलम गौड़ और कोच राजीव बिल्थरे भी मौजूद थें। सीएम मोहन यादव ने क्रांति को मोमेंटो दिया और शॉल ओढ़ाई।

सीएम मोहन ने की बड़ी घोषणा

समारोह में सीएम मोहन यादव ने दो घोणणाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि, सस्पेंड चल रहे क्रांति गौड़ के पिता मुन्ना सिंह की पुलिस में बहाली होगी। इसके साथ ही क्रांति के गृह निवास छतरपुर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्तरिय स्टेडियम बनाया जाएगा। इस दौरान सीएम के साथ खेल मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद थें। उन्होंने क्रांति के माता-पिता और कोच का सम्मान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post