बस में सफर कर रही मां-बेटी के बैग से ' सोने के झाले ' गायब


जबलपुर।
बरगी से जबलपुर का बस में सफर कर रही एक मां-बेटी के बैग से सोने के झाले गायब हो गए। महिलाओं ने मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गायब हुए झाले की कीमत एक लाख से अधिक बताई है।

बरगी पुलिस ने बताया कि दमोह के गार्ड लाइन में रहने वाली सीमा जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरूवार को अपनी मां गुणमाला जैन के साथ दमोह से पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में शामिल होने लगभग 5-30 बजे जबलपुर पहुंची थी। जबलपुर से बरगी बस में वह एवं उसकी मां एक ही सीट में बैठे थे। रात लगभग 8-30 बजे दोनों बरगी बस स्टाप पर उतर गये। दोनों अपनी बहन के घर बरगी पहुंचे, उसने अपना पर्स में देखा तो हड़बड़ा गई। पर्स में प्लास्टिक की डिब्बी में रखे सोने के झाले नहीं थे। कोई अज्ञात चोर उसके सोने के झाले वजनी 10 ग्राम कीमती लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये की चोरी कर ले गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post