भाई को बचाने बहन ने खाया चाकू का ' जख्म '


जबलपुर।
गोरखपुर के शिवाजी नगर में रहने वाली एक बहन ने अपने भाई को बचाने में चाकू का जख्म खाया। बात है गुरूवार रात की। महिला और उसके पति से अनबन चल रही है। पति ने समझौते के लिए पत्नी और उसके मायके वालों को बुलवाया था, जहां विवाद हो गया। पति ने पत्नी के भाई पर चाकू से वार किया था, जहां पत्नी ने अपने भाई को बचा तो लिया लेकिन वह चाकू के वार से नहीं बच सकी। 

गोरखपुर पुलिस ने बताया कि शिवाजी नगर निवासी एलिस राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ दिन से पति के साथ मन मुटाव होने के कारण बातचीत नही हो रही है। पति सागर उसके मायके वालों को बातचीत करने के लिये बुलाया था। उसकी मम्मी दीपा जॉन, भाभी सरस्वती जॉन, भाई मोनिश जॉन उसके घर बातचीत करने के लिये गुरूवार शाम को आये थे। बातचीत के दौरान उसके ससुर रवि राजपूत, जो अलग रहते है,ं उसके भाई मोनिश से बहस करने लगे। उसने अपने ससुर से कहा कि हम लोगों की बातचीत हो रही है, आप से चले जाईये। इस बात पर पति सागर राजपूत उसके भाई मोनिश को मारने के लिये किचिन से सब्जी काटने वाला चाकू लेकर मारने दौड़ा। वह अपने भाई को बचाने लगी तो चाकू उसकी दाहिनी जांघ में घुस गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post