किराए के नाम पर हड़प लिए तीन ट्रे्क्टर और टॉली, एफआईआर


जबलपुर।
रिंग रोड पर काम के लिए किराए पर ट्रे्क्टर लेकर एक ठेकेदार ने हड़प लिए। ठेकेदार ने न तो किराया दिया और न ही ट्रे्क्टर वापस किया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

गोसलपुर पुलिस ने बताया कि पौड़ी खुर्द निवासी भागचंद राय और गुलाब राय ने संयुक्त रूप से लिखित शिकायत की है कि उसका महिन्द्रा कम्पनी का टेªक्टर क्रमांक एमपी 20 जेड वी 1369 को उसके भतीजे चंद्रिका प्रसाद राय के माध्यम से 9 सितंबर को दीपक पुरी गोस्वामी निवासी इंद्राना को 25 हजार रूपये मासिक किराया पर मय टेªक्टर ट्राली के जबलपुर रिंग रोड में काम में लगाने के लिये दिया था। दीपक पुरी गोस्वामी ने टेªक्टर किराये पर लेने का आनलाईन अनुबंध किया था। दीपक ने न ही उसे पैसा दिया और न ही उसका ट्रेक्टर-ट्राली वापस किया। इसी प्रकार दीपक ने उसके गांव के किसान गुलाब राय के 2 टेªक्टर क्रमांक एमपी 20 जेड एम 3533 और टेªक्टर क्रमांक एमपी 20 एए 6421 को भी 25-25 हजार रूपये मासिक किराया पर लिये थे, जिसे दीपक वापस नहीं कर रहा है।

पुलिस ने कथनों के आधार एवं शिकायत जांच पर पाया कि आरोपी दीपक के द्वारा किसानों से लिये गये टेªक्टर ट्राली किसी अन्य व्यक्ति को देकर अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से बेईमानी पूर्वक दुरूपयोग किया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post