जबलपुर। किसानों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार के दिन करणी सेना सड़क पर उतर आई है। सेना ने एकत्र होकर रैली निकाली और सरकार की निीतियों का विरोध करते हुए कलेक्ट्रे्ट में ज्ञापन सौंपा।
करणी सेना के मुताबिक किसानों को सरकार के द्वारा खरीदी गइ फसल का समय पर भुगतान किया जाना चाहिए। सिंचाई पंप की एचपी बढ़ाकर बिजली बिल पर रोक लगाई जाए। गांव-गांव में बिकने वाली शराब पर रोक लगे। शहरी क्षेत्र में राजपूत छात्रावास बनवाने के लिए भूमि आवंटित की जाए। हर तहसील में गौशाला बनाई जाए। सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार हो जैसी समस्याओं को लेकर करणी सेना के दल ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर राहत की अपील की है।
