आईटीआई छात्राओं पर मधुमक्खियों ने किया हमला, 12 घायल, 4 अस्पताल में भर्ती
byKhabarAbhiTak-
0
मंडला। एमपी के मंडला स्थित नैनपुर में उस वक्त भगदड़ व चीख पुकार मच गई। जब आईटीआई की छात्राओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में 12 छात्राएं घायल हो गई। घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चार की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है।
बताया गया है कि नैनपुर में छात्राएं आईटीआई से अपने घर के लिए निकली। जब वे एक खेत के पास से गुजर रही थी, इस दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। अचानक हमला होते देख छात्राओं में चीख पुकार मच गई, अपने बचाने के लिए छात्राएं इधर से उधर भागने लगी, इस बीच कुछ लोगों ने धुआं करके मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश भी की थी। खबर मिलते ही एम्बुलेंस पहुंची और घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चार छात्राओं को भरती कर लिया गया है। 8 को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने सीएमएचओ से बात कर छात्राओं का हाल जाना और उचित इलाज के निर्देश दिए।