भेड़ाघाट में कुंभ सा नजारा, नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा में उमड़े लोग, गदा सौंपा


जबलपुर।
कार्तिक पूर्णिमा पर नर्मदा के भेड़ाघाट में बुधवार को कुंभ सा नजारा रहा। नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा में लोग उमड़ गए। पूर्णिमा पर स्नान-पूजन करने लोगों की भीड़ रही। गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले भेड़ाघाट मेला समय के बाद बदलता चला गया है। मेले का पुरातन स्वरूप समाप्त हो गया है, जहां तीन-चार दिनों पहले ग्रामीण अंचल से लोग आते थे।

हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से कार्तिक पूर्णिमा बुधवार को सुबह 4 बजे से नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालु संकीर्तन के साथ नर्मदे हर का उद्घोष करते हुए छोटे-छोटे समूहों में निकले। मंगलवार को घाटों में आश्रम में भक्तों का विशेष जमावड़ा हो गया था। 


परिक्रमा के अध्यक्ष एवं नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉ. सुधीर अग्रवाल ने बताया परिक्रमा में शैलम तीर्थ क्षेत्र से आई 1ण्25 लाख बतियों से नर्मदा मैया की महाआरती की गई। 

किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर पुष्पानंद गिरी, शहीद परिवार के प्रभाकर नरसिंह राव, जगद्गुरु नरसिंहदेवाचार्य, दंडी स्वामी कालिकानंद, गिरिशानंद, राधे चैतन्य, प्रकाशनंद, पुरुषोत्तमनंद, रोहित दुबे, देवेंद्र त्रिपाठी, संतोष शास्त्री, मैत्री दीदी, पगलानंद, राम भारती, चंद्रशेखरनंद, भोला नाथ परिक्रमा में शामिल हुए। 

गोद भराई : इस दौरान किन्नर अखाड़े की ओर से भक्तों की गोद भराई की गई।

गदा सौंपा : मौजूद संतों ने हनुमानजी का गदा सौंपा और पंचकोशी का नेतृत्व किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post