संकल्प लें भारत का 'हृदय' सदैव स्वस्थ रहे


मप्र के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

जबलपुर। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय महाकौशल कॉलेज जबलपुर द्वारा आज मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. अरुण मिश्र सेवानिवृत्त प्राध्यापक उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश 1 नवंबर सन् 1956 में पुनर्गठन के पश्चात अस्तित्व में आया तथा आज मप्र देश की प्रगति में महत्वपूर्व योगदान दे रहा है। 

-सिर्फ रस्म न निभाएं, संकल्प लें

इस अवसर पर प्रो.अरुण शुक्ल, संभागीय समन्वयक, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना ने विद्यार्थियों को मप्र के इतिहास से अवगत कराते हुए कहा कि हम सबकी कोशिश यही होनी चाहिए कि देश का दिल यानी मप्र सदैव स्वस्थ रहे। केवल रस्म अदायगी के लिए कार्यक्रम करना बेमानी है, असल बात है हमारे भीतर जज्बा पैदा होना। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलकेश चतुर्वेदी  ने कहा कि प्रदेश की समृद्ध सभ्यता व संस्कृति को सरंक्षण तथा विकास की गति में सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मध्यप्रदेश गान, ...सुख का दाता सब का साथी शुभ का यह संदेश है... मॉं की गोद, पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है... की प्रस्तृति दी गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post