मेडिकल में खून बेचने को लेकर बवाल !, दो को पकड़कर पुलिस को सौंपा


जबलपुर।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में शनिवार की शाम खून की खरीद-फरोख्त को लेकर बवाल हो गया। जागरण समिति ने दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है

गढ़ा सीएसपी आशीष जैन ने बताया कि मेडिकल में खून के खरीद-फरोख्त के मामले में कथित अन्नू और जॉनसन नाम के दो व्यक्तियों को लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर खून की दलाली के मामले में लोग एकत्र हो गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस दोनों व्यक्तियों को थाने ले आई थी। मौके पर जागरण समिति का आरोप था कि दोनों खून की दलाली कर रहे हैं।

पुलिस इंवेस्टीकेशन: पुलिस टीम ने मामले में छानबीन की तो पाया कि इस प्रकरण में जरूरतमंद को खून मिलने की जानकारी दोनों व्यक्तियों ने दी थी। जरूरतमंद को उस व्यक्ति ने अपना खून देकर पैसा लिया था। गढ़ा टीआई प्रसन्न कुमार शर्मा का कहना है कि प्रथम दृष्टया इस प्रकरण में डीपीओ से जानकारी एकत्र की गई थी, जिसमें मामला व्यक्तिगत निकला है। मामले में पुलिस प्रकरण नहीं बनता है। फिलहाल, इस मामले में पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post