भोपाल में कल बिजली कर्मियांे का जंगी प्रदर्शन,जबलपुर से जत्था रवाना, नियमितिकरण को लेकर सरकार के रुख से हैं अप्रसन्न
जबलपुर। लंबे अर्से से अपनी मांगों के लिए विभिन्न स्तरों पर संघर्ष कर रहे बिजली संविदा कर्मी रविवार यानी कल भोपाल के मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर एम्प्लाइज के बैनर तले अंबेडकर ग्राउंड पर जंगी प्रदर्शन करेंगे।मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर एम्प्लाइज के पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी क्षेत्र के संयोजक एसके पचौरी ने बताया कि मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर एम्प्लाइज प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री को प्रस्ताव दिया है कि वितरण कंपनियों के संगठनात्मक स्ट्रक्चर में नियमित पद के मंजूर होने पर उन पदों पर संविदा पर कार्यरत अधिकारियों.कर्मचारियों को नियमित किया जाए। प्रस्ताव पर सरकार ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है। पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी क्षेत्र के 22 जिलों से करीब आधा सैकड़ा सदस्य भोपाल रवाना हो चुके हैं।
-नियमितिकरण का वादा भूल गयी सरकार
श्री पचौरी ने बताया कि वादा के बाद भी सरकार द्वारा नियमितिकरण के प्रस्ताव पर सुनवाई नहीं होने पर आक्रोश है। 3 महीने पहले ही नियमितिकरण का प्रस्ताव दिया गया था। नियमित भर्ती होने से पहले बिना परीक्षा सीधे बिजली संविदाकर्मी को नियमित करने की मांग है। वे वे करीब 15 साल से विभाग में काम कर रहे हैं। ऊर्जा विभाग में 49 हजार 2 सौ 63 नियमित पद रिक्त हैं। इनमें से 5 हजार विद्युत संविदाकर्मियों को मर्ज करने का प्रस्ताव है। सरकार ने अब तक इस पर किसी तरह के एक्शन के संकेत नहीं दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इसकी घोषणा भी की थी, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया। प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिए जा चुके हैं। नई भर्तियां होने से पहले परीक्षा के माध्यम से आए हुए संविदा कर्मचारियों को नियमित पदों पर सीधा समाहित किया जाए।
