जबलपुर। सेठीनगर के रहने वाले एक युवक को फिलिपकार्ड के रिव्यू और रेटिंग बढ़ाने के काम की लालच देकर ठगों ने अपने जाल में फंसाया और उसके खाते से डेढ़ लाख रूपए हड़प लिए। इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
गोरखपुर पुलिस ने बताया कि सेठी नगर निवासी अनिल जायसवाल ने लिखित शिकायत की है कि 8 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से कॉल आया। दूसरी ओर से बताया गया कि फ्लिपकार्ड में रिव्यू और रेटिंग बढ़ाने का काम है। अनिल ने मना कर दिया। उसकी बिना अनुमति के टेलीग्राम में जोड़कर रिव्यू और रेटिंग करने वाले लोगों के स्क्रीन शॉट भेजा, जिसमें बहुत ज्यादा पैसे रिटर्न होने के स्क्रीन शॉट थे। कहा गया कि इस गु्रप में काम करके लोग पैसा कमा रहे हैं। आप भी अच्छा लाभ कमा सकते हैं। वह भी उक्त व्यक्ति की बातों मे आकर काम करने लगा। जब पहला टास्क पूरा हुआ तो उसने पेमेंट विड्रा करने की कोशिश की। पेमेंट विड्रो के समय पर उनके द्वारा कोई न कोई बहाना बनाया जाने लगा। उनके द्वारा और पेमेंट करा लिया जाता था। इस तरह उनके दिये यूपीआई आईडी में उसने लगभग 1 लाख 45 हजार 453 रूपये एवं अपने दोस्त के अकाउण्ट से ट्रांसफर कर दिया। पुलिस ने जांच में पाया कि अज्ञात मोबाइल धारक ने उसके मोबाइल पर कॉल करके अपने बातों में फसाकर टेलीग्राम में जोड़कर उसके अच्छा रिटर्न का भरोसा देकर उसके साथ 1 लाख 45 हजार 453 रूपये की धोखाधडी की है। उसे वर्किंग टास्क में पैसे लगाने के नाम पर अलग अलग यूपीआई आईडी भेजते थे, जिसमें वह पैसे ट्रांसफर कर देता था। उसके द्वारा उनसे पैसे विड्रो करने के लिये बोलने पर उसके ग्रुप से निकाल दियां था।
