आमने-सामने से हुई भिड़ंत में ट्रकों के परखच्चे उड़े, एक की मौत, दूसरा गंभीर

 

नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर रोपड़ी नर्सरी जैतपुर में आज दोपहर आमने-सामने से हुई भिड़ंत में दो ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरे ट्रक के चालक के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां पर हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है।                                                                    पुलिस के अनुसार नरसिंहपुर की ओर जा रहा ट्रक जब जैतपुर रोपड़ी नर्सरी के सामने से गुजर रहा था, इस दौरान छिंदवाड़ा से चोकर ले आ रहा ट्रक अचानक गलत दिशा में घुस गया, जिससे दोनों वाहनों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। भिड़त इतनी जोरों से हुई कि दोनों ट्रकों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रकों के चालकों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्रदीप साहू नामक ट्रक चालक को जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे ट्रक के चालक राजा कहार के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण भरती कर लिया गया है। घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को के्रन की मदद से हटाया, इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो सकी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post