पुलिस अधिकारियों के अनुसार बालाघाट के पालागोंदी के जंगल में आज दोपहर 12 बजे के लगभग नक्सल विरोधी अभियान के तहत हॉकफोर्स के 30-40 जवान सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से जवानों में भगदड़ मच गई। सभी अपने आप को बचाने के लिए इधर से उधर भागते रहे। मधुमक्खियों के हमले में हॉकफोर्स के अजय मिश्रा, नरेंद्र धुर्वे, पवन कोल व अभिनव बैस घायल हुए है। घायल जवानों को जंगल से कैंप तक लाया गया। वहां से उन्हें फोर्स की एम्बुलेंस की ओर से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जवानों के शरीर, विशेषकर चेहरे पर मधुमक्खी के काटने के निशान दिखाई दे रहे हैं।
Tags
balaghat