पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम कोटरा निवासी धनसिंह खंगार रात 12 बजे के लगभग खेत की रखवाली करने के लिए मोटर साइकल से खेत जाने के लिए निकले। रास्ते में फोन आने पर गाड़ी रोककर मोबाइल पर किसी से बात करने लगे। इसी दौरान पीछे से आए तेजसिंग गौंड ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला होते देख ही धनसिंह मोटर साइकल से गिर गए, इसके बाद तेजसिंग ने फिर हमला किया और भाग निकला। कुछ देर बाद यहां से निकले लोगों ने किसान धनसिंह को खून से लथपथ हालत में मृत देखा तो परिजनों को खबर दी। खबर मिलते ही परिजन व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होने धनसिंह को उठाकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया। वहां पर भी डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस को पूछताछ में यह पता चला है कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी तेजसिंग को पकडऩें के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।