पुलिस के अनुसार ग्राम कतरी काडी में रहने वाली महिला फूलकुमारी बैगा मानसिक रुप से कमजोर रही, जो दो दिन पहले अपने आठ वर्षीय बेटे आकाश को लेकर पहाड़ी पर पहुंच गई। यहां पर महिला ने अपने बेटे की गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद फूलकु मारी भी लापता थी। दूसरे दिन पांच तारीख को दोपहर के वक्त गांव के लोगों ने बच्चे के शव को पहाड़ी पर पड़े देखा तो पुलिस व गांव आकर परिजनों को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया। पुलिस जब मौके पर आई तो मां फूलकुमारी भी पहुंच गई थी। रात अधिक होने से पोस्टमार्टम नहीं हो सका। आज अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ जिसमें बालक का गला घोंटे जाने का उल्लेख किया गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर महिला से पूछताछ की तो उसने बेटे की हत्या करना स्वीकार लिया। पुलिस ने महिला फूलकुमारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस को पूछताछ में ग्रामीणों व परिजनों ने यह जानकारी दी कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि महिला ने यह कदम मानसिक असंतुलन के कारण उठाया या इसके पीछे कोई अन्य वजह थी।