प्रेमी संग मिलकर पति को नशे की गोलियां देकर पहले गला घोंटा, नहीं मरा तो जिंदा नहर में फेंका

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पत्नियों द्वारा अपने पतियों की हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके पीछे की वजह प्रेमी के साथ संबंध या घर में मारपीट की घटनाएं होती है। वहीं रोहटा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। जहां पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।

जानकार के मुताबिक रसूलपुर गांव निवासी (32) अनिल की शादी आठ साल पहले काजल से हुई थी, जिससे उसको तीन बच्चे हैं। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन 26 अक्टूबर को अनिल के भाई ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें अनिल का कुछ भी पता नहीं चला था। गत दिनों बाद अनिल के भाई ने फिर 5 नवंबर को थाने में आरोप लगाए कि अनिल की पत्नी काजल उसका प्रेमी आकाश और उसका दोस्त बादल ने मेरे भाई का अपहरण किया है। जिस पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की।

जांच में सामने आया कि अनिल की पत्नी काजल का गांव के ही एक युवक आकाश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के अवैध संबंधों की जानकारी गांव वालों को पहले ही लग चुकी थी। इसको लेकर पंचायत भी हुई थी, लेकिन बदनामी के डर से अनिल के परिवार ने मामले को दबा दिया। इसके बावजूद इसके काजल और आकाश का रिश्ता जारी रहा और दोनों अक्सर मिलते-जुलते रहे।

एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि काजल ने अपने प्रेमी आकाश के साथ मिलकर अनिल की हत्या की साजिश रची थी। आकाश ने काजल को नशे की गोलियां दी, जो उसने अनिल को खिला दीं। जब अनिल नशे में धुत हो गया, तो काजल, आकाश और उसका दोस्त बादल उसे बाइक से सिवाल खास गंग नहर पुल के पास ले गए, जहां काजल ने दुपट्टे से उसका गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन वह मरा नहीं। इसके बाद अधमरी हालत में उसे नहर में फेंक दिया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post