पुलिस को पूछताछ में पता चला कि केदार वाडिवा बरघाट विकासखंड के ग्राम कल्याणपुर के रहने वाले थे। उन्होंने जंगल में स्थित मोर्चा देवी मंदिर में अपना निवास बना लिया था और जड़ी.बूटियों के ज्ञान से क्षेत्र के लोगों की सेवा करते थे। यह मंदिर एक सिद्ध स्थल के रूप में भी जाना जाता है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस कहना है कि मंदिर से जेवर चोरी होने की बात सामने आई है। इस बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है।
Tags
seoni