सजगता एवं संरक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 15 रेलकर्मी सम्मानित


जबलपुर।
जबलपुर रेल मंडल में गुरूवार 6 नवम्बर को माह नवम्बर में सजगता एवं संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा द्वारा सम्मानित किया गया। इन कर्मचारियों ने अपनी सजगता, सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा से संभावित रेल फ्रैक्चर, हॉट एक्सल आदि जैसी परिस्थितियों की समय पूर्व पहचान कर संभावित दुर्घटनाओं को टालते हुए रेल परिचालन की संरक्षा सुनिश्चित की। सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आनंद कुमार,सुनील टेलर (अपर मंडल रेल प्रबंधक), अमित कुमार साहनी (वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी), राहुल जयपुरियार (वरिष्ठ मंडल अभियंता/सामान्य), स्वप्निल पाटिल (वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता), अक्षय कुमरावत (सीनियर डीईई/टीआरओ), सर्वेश सिंह (वरिष्ठ मंडल सि. एवं दू. संचार अभियंता), अजय कुमार शुक्ला (वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक), आरबी मिश्रा (वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता) तथा संजय सिंह (वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता/टीआरडी) उपस्थित रहे।

पुरस्कृत कर्मचारी

राजकुमार अहिरवार (स्टेशन मास्टर, रतौना),

दिनेश कुमार पटेल (प्वाइंट्समैन ‘ए’, जरुआखेडा),

सुकेन्द्र मीणा (ट्रेन मैनेजर, गुड्स/न्यू कटनी जंक्शन),

रुपेश कुमार सिंह (ट्रेन मैनेजर, गुड्स/न्यू कटनी जंक्शन),

नीतु सिंह (प्वाइंट्समैन, न्यू कटनी जंक्शन),

दीपेन्द्र कुमार (प्वाइंट्समैन, सिहोरा),

रोहित सिंह बागरी (प्वाइंट्समैन, उचेहरा),

ब्रजेश कुमार सेन (शंटिंग मास्टर, झुकेही),

 एसयू खान (लोको पायलट, गुड्स/न्यू कटनी जंक्शन),

सुरेश कुमार मीना (लोको पायलट, गुड्स/सागर),

विष्णु प्रसाद चौरसिया (सहायक लोको पायलट, गुड्स/न्यू कटनी जंक्शन),

सुनिल कुमार (एस.एस.ई/पी.वे/गिरवर),

अहसान खान (ट्रैकमैन, दमोह),

हरिकिशन ठाकुर (टेक्नीशियन, जबलपुर),

महेश चन्द्र मीना (वरिष्ठ टेक्नीशियन, सालीचौका) 

Post a Comment

Previous Post Next Post