हथकरघे के ताने-बाने में दौड़ने लगीं अंगुलियां

 


महाकोशल कॉलेज में प्रदेश का पहला प्रशिक्षण केंद्र शुरु

जबलपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल स्वशासी अग्रणी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत आज से हथकरघा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु हुआ। पहले चरण में करीब 20 स्टूडेंट्स हथकरघे के ताने-बाने को समझ रहे हैं। प्रो. अरुण शुक्ल, संभागीय समन्वयक, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, जबलपुर संभाग ने बताया कि आज से विद्यार्थियों हेतु हथकरघा प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ सक्षम जैन द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में करघा का सेट-अप, सूत्र की पहचान, डिजाइन फॉर्मेशन,फिनिशिंग एवं मार्किट पैकिंग की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण का मुख्य उददेश्य युवा पीढ़ी कलाओं को रोजगार से जोड़े। हथकरघा प्रशिक्षण वोकल फॉर लोकल एवं आत्मनिर्भर भारत की दिशा में नीवं का पत्थर साबित होगा। हथकरघा प्रशिक्षण के पश्चात विद्यार्थी हैंडलूम डिजाइनर, टेक्सटाइल प्रोडक्ट डेवलपर, करघा मास्टर ट्रेनर एवं अपना स्वयं का स्टार्ट-अप के रुप में अपना रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर डॉ. शिवचंद्र वल्के, डॉ. महेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं डॉ. नीलिमा उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post