बच्चों के सामने लाठी से पीट-पीट कर की पत्नी की हत्या, दोनों ने साथ में पी थी शराब, खाने को लेकर हुआ विवाद
byKhabarAbhiTak-
0
मंडला। एमपी के मंडला स्थित ग्राम देवरी कलां नैनपुर में देर रात अजय चौधरी नामक युवक ने खाने को लेकर उपजे विवाद पर त्नी की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। मां पर लाठी से हमला होते देख बच्चे चीख पड़े, शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिनकी सूचना पर तड़के पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी अजय चौधरी को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देवरी कलां गांव तहसील निवास जिला मंडला में रहने वाला अजय चौधरी उम्र 33 वर्ष बीती रात अपनी पत्नी रश्मि 32 वर्ष के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान अजय चौधरी ने पत्नी रश्मि से खाना लाने के लिए कहा, पत्नी द्वारा मना करने पर अजय गुस्से से आगबबूला हो गया। उसने पास में रखी लाठी उठाकर पत्नी रश्मि पर कई वार किए जिससे रश्मि के शरीर पर गंभीर चोटें आई। मां पर हमला होते देख दस वर्षीय बेटा व 8 वर्षीय बेटी चीख पड़े, शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। जिन्होने कमरे के अंदर जाकर देखा कि रश्मि खून से लथपथ मृत हालत में पड़ी है। घटना की खबर मिलते ही तड़के चार बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिन्हे पूछताछ में दोनों बच्चों ने पिता अजय चौधरी द्वारा मां के साथ लाठी से मारपीट किए जाने की बात बताई। पुलिस ने सरगर्मी से तलाश करते हुए आरोपी अजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।