झांसी-निजामुद्दीन के बीच जबलपुर की ट्रे्नों में जीआरपी की लूट !


जबलपुर।
निजामुद्दीन के लिए रवाना होने वाली ट्रे्नों में झांसी से निजामुद्दीन के बीच जीआरपी जवानों के द्वारा यात्रियों से लूट किए जाने की खबरें मिल रही हैं। खाकी को देखकर यात्री कुछ नहीं कर पा रहे हैं। यह लूट सिर्फ जनरल, स्लीपर कोच तक सीमित नहीं है बल्कि एसी कोचों में भी खाकी की दबंगई चल रही है। सफर में यात्री परेशान हो रहे हैं, जिनकी कोई सुनवाई नहीं होती है।

जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रे्नों के झांसी पहुंचने के बाद उसमें जीआरपी की दबंगई शुरू हो रही है। ट्रे्नों में नियमित रूप से सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि बिना कारण जीआरपी स्क्वॉड कोचों में यात्रियों से टिकट पूछने से लेकर सामानों की जांच और अन्य प्रकार से परेशान किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रे्न के झांसी पहुंचने के बाद वहां से झांसी का जीआरपी स्टॉप कोचों में सवार हो जाता है और उसके बाद फिर निजामुद्दीन तक यात्रियों पर कहर बरपा रहा है।

यात्रियों का कहना है कि एसी टू-थ्री टायर में जीआरपी जवान पर्दे खोल-खोल कर देख रहे हैं, जबकि रेलवे की नियमावली के तहत रात के समय किसी भी यात्री को डिस्टर्ब नहीं कर सकते हैं। गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि हाल ही में एक जज के परिजन सफर कर रहे थे। रात 11 बजे उनके कूपे के पर्दे हटा दिए गए और उनसे अकारण पूछताछ की जानी लगी। जीआरपी की इस हरकत से खफा परिवार की एक महिला ने जीआरपी जवानों की जमकर क्लास ली, तो ये वहां से गायब हो गए। इसी तरह एक यात्री को पकड़कर अपने साथ पूरी ट्रे्न में अकारण घुमाते रहे और आखिर में उससे सेटिंग करके उसे छोड़ दिया।

कहते हैं यात्री

- गोंडवाना में हम परिवार के साथ सफर कर रहे थे। आधी रात में सामान खुलवाकर देखा फिर चले गए।

अशोक दुबे

- श्रीधाम एक्सप्रेस के एसी कोच में पर्दे हटाकर देख रहे हैं, जबकि वहां सिर्फ महिलाएं सो रही थीं।

राज लखवानी

- वेटिंग टिकट पर टॉयलेट के पास बैठकर सफर कर रहे थे। जीआरपी जवानों ने दो सौ रूपए ले लिए।

जाकिर हुसैन

- झांसी मंडल हमारे पास नहीं है। यात्री 197 पर शिकायत कर सकते हैं। ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो हम मंडल को कन्वेंस करेंगे।

श्रीमाला प्रसाद, एसआरपी

Post a Comment

Previous Post Next Post