जबलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा है कि छिंदवाड़ा में विषाक्त कफ सीरप से बीमार हुए बच्चों के उपचार का खर्च सरकार ने घोषणा के बाद भी नहीं उठाया है। इस संबंध में उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को पत्र लिखा है। ये लैटर सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा हैं। कमल नाथ ने लिखा, मेरे संज्ञान में आया है कि जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है, पर अब तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।
-बकाया बिल मांग रहे हॉस्पिटल
जिन अस्पतालों में बच्चों का उपचार हुआ था वे अस्पताल पीड़ित परिवारों से बकाया बिल की राशि मांग रहे हैं। इस मानवीय विषय की गंभीरता को देखते हुए उपचार खर्च की राशि प्रदान की जाए। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर भी पत्र पोस्ट किया है। बता दें कि कफ सीरप से छिंदवाड़ा, पांढ़ुर्ना और बैतूल में 26 बच्चों की मौत हुई, जिनमें अधिकतर का उपचार नागपुर के निजी अस्पतालों में हुआ था।
