सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक दर्दनाक वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां अज्ञात बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब नेता अपने घर में सो रहे थे। सुबह परिजनों ने खून से लथपथ शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान भाजपा नेता मनोज चौधरी (45) के रूप में हुई है, जो थाना नकुड़ क्षेत्र के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात कुछ अज्ञात हमलावर दीवार फांदकर उनके घर में घुसे और सोते समय उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य जब कमरे की ओर दौड़े, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं और इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
बीजेपी नेताओं और स्थानीय लोगों ने इस हत्या पर गहरा रोष जताया है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। मृतक के परिजनों का कहना है कि मनोज चौधरी का किसी से कोई झगड़ा नहीं था और यह हत्या किसी साजिश के तहत की गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
