पुलिस अधिकारियों के अनुसार महाराष्ट्र के तुमसर से श्रद्धालुजन कार से उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए निकले। कार आज सुबह 4 बजे के लगभग बड़चिचोली हाइवे से गुजर रही थी। इस दौरान सड़क पार करते हुए ट्रक निकला, जिसे देख चालक अनियंत्रित हो गया और कार सीधे ट्रक से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला, वहीं कार की सीट पर बुरी तरह से फंसे ड्राइवर को गैस कटर की मदद से काटकर बाहर निकाला गया। दुर्घटना में घायल पुष्पेंद्र राजेन्द्र सिंह, शेखर पारधी, अविनाश पटले, रवि राहंगडाले, विकास चंद्रिकापुरे और यासीन छवारे को शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत देखते हुए नागपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे। पुलिस ने क्रे न की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका। घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।