संभाग स्तरीय प्रतियोगिता प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
जबलपुर । सेंट अलॉयसियस महाविद्यालय में संवाद स्टार योग महिला एवं पुरुष की प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें जबलपुर ने महिला एवं पुरुष वर्ग दोनों में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। समापन सत्र में आज मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य सैंट अलॉयसियस कॉलेज फादर बेन एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. गुलबहार खान एवं डॉ रमेश शुक्ला, दीपेंद्र यादव, डॉ. शैलीन जाट एवं डॉक्टर जुगल किशोर मेवाड़ी मंचासीन हुए। वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ. हरीश दुबे एवं रोहिल्ला पिल्ले के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता आयोजित हुई, निर्णायक की भूमिका में डॉ. रचना जैन, रुक्मणी राव, पंखुड़ी तनेजा, देवेंद्र मिश्रा, शिवम गुप्ता, शिवम गुप्ता, आशीष रैकवार उपस्थित हुए, जिले के सभी क्रीड़ा अधिकारी मोइन खान, श्री धारिया जी, डॉ. रचना विश्वकर्मा, श्री महिपाल सिंह साहित, युसूफ खान, मोहित रेक्स रितेश कुमार, गगन सिंह, राजेश कनोजिया मनोज उपस्थित रहें, मंच संचालन क्रीड़ा अधिकारी मूर्ति यादव ज्ञान गंगा कॉलेज रहे।
