तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
जबलपुर। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने जिले के उन संकुल प्राचार्यों को खुली चेतावनी दी है,जो शिक्षकों की सीआर लिखने में आनाकानी कर रहे हैं। सरकार के स्पष्ट निर्देश होने के बाद भी संकुल प्राचार्य अड़ियल रवैये पर कायम हैं। संघ के जिलाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने बताया कि जिन स्कूलों में नए प्राचार्य आए हैं,वे शिक्षकों की सीआर मंे दस्तखत करने में बहानेबाजी कर रहे हैं,जबकि सरकार के स्पष्ट आदेश हैं कि पुराने प्राचार्य के जाने के बाद नए प्राचार्य की जिम्मेदारी होगी कि वे सीआर में साइन करें।
-शिक्षकों का भटकाव बर्दाश्त नहीं
संघ के अतुल मिश्रा, रत्नेश मिश्रा, राजेश गुप्ता, राजेश जैन, संतोष श्रीवास्ताव,माधव पांडे, अभिषेक मिश्रा,प्रभात जाट, अरविंद तिवारी व प्रमोद विश्वकर्मा ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की परेशानी बढ़ी हुई है,वे प्राचार्याें से निवेदन कर रहे हैं,लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। कहा गया कि संघ इस रवैये को बर्दाश्त नहीं करेगा। इस रवैये के विरुद्ध तीव्र आंदोलन किया जाएगा।
