महापौर ने किया प्रियदर्शनी कॉलोनी में पानी की टंकी निर्माण का भूमिपूजन


जबलपुर।
दीवान आधार सिंह वार्ड में बिरसामुण्डा एवं ईश्वरदास रोहाणी वार्ड के अंतर्गत प्रियदर्शनी कॉलोनी में उच्चस्तरीय 10 केएल क्षमता की पानी टंकी के निर्माण कार्य का भूमिपूजन शनिवार को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, केन्ट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी और नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज ने किया। महापौर श्री अन्नू ने बताया कि अमृत योजना 2ण्0 के अंतर्गत 312 करोड़ रूपये की राशि से होने वाले कार्यो में तेजी आई है। भूमिपूजन में एमआईसी सदस्य रजनी कैलाश साहू, पार्षद श्याम कनोजिया, सोना वर्मा, आशीष राव, गुल्लू दुबे उपस्थित रहे। निगम का दावा है कि टंकी के शुरू होने के बाद घर-घर में पानी पहुंचेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post