ट्राला की टक्कर से 4 लोगों की मौत, 12 गंभीर, रतलाम के लोग काम करने गए थे राजस्थान..!

 

बीकानेर/रतलाम। राजस्थान के फलोदी-बीकानेर नेशनल हाईवे-11 पर सड़क किनारे खड़े टेम्पो को ट्रॉले ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में  मध्य प्रदेश के रतलाम में रहने वाले दंपती सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। इनमें तीन बच्चे, 6 महिलाएं व 3 पुरुष शामिल हैं। 
                      पुलिस अधिकारियेां ने बताया कि मध्यप्रदेश के रतलाम में रहने वाले लोग राजस्थान में काम करने के लिए गए थे। वे टेम्पों में बैठकर सामान लेने के लिए निकले। मलार रोड पर भादू रेस्टोरेंट के पास ड्राइवर ने दुकान से कुछ सामान लेने के लिए टेम्पो को सड़क किनारे रोका था। इसी दौरान पीछे से आए ट्रॉले ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे, जिससे चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में टीना उम्र 12 वर्ष पुत्री राय सिंह,  जगदीश 32 वर्ष पुत्र रामजी की मौके पर ही मौत हो गई। पूजा उम्र 30 वर्ष पत्नी जगदीश ने जोधपुर रेफर के दौरान ओसियां के पास दम तोड़ दिया। टेम्पो ड्राइवर गोपीलाल पुत्र बंशीलाल की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना को देखकर राह चलते लोगों की भीड एकत्र हो गई थी। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होने घायलों को फलोदी जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में गोपीलाल, अशोक, बाबूलाल,पूजा व रोशनी की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचारक े लिए जोधपुर के शासकीय अस्पताल रेफर किया गया है। इनमें से पूजा की जोधपुर रेफर किए जाने के दौरान ओसियां के पास मौत हो गई। टेम्पो ड्राइवर गोपीलाल निवासी मोटाई फलोदी की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य घायलों में भोला, रामबाई, किंजर, सुगंध, जे राहुल, रोशनी, ममता, अंजना व राहुल शामिल हैं। इनको भी देर रात जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post