8वें वेतन आयोग पर कर्मचारियों की टकटकी ! मिलनी चाहिए अंतरिम राहत


6 वें वेतन आयोग में 22 महीने, 7वें में 24 अब 8वें में कितने महीनें और इंतजार?

जबलपुर। सरकार के द्वारा लागू किए गए छटवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने में 22 महीने लगे थे। इसी तरह सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने में 24 महीने लगे थे। दो वेतन आयोग की सिफारिशों को देखते हुए आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू होने को लेकर कर्मचारियों के बीच खासी चर्चा है कि इस बार आयोग न जाने कितना समय और लेगा।

आठवें वेतन आयोग की केबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू करने का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन इसके बाद भी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इंतजार करना पड़ सकता है। सरकार ने नए वेतन पैनल के लिए नियम और शर्तें को मंजूरी दे दी है। इस काम को पूरा करने के लिए पैनल को 18 महीने का समय दिया है। इससे आयोग अपनी रिपोर्ट संभवतः अप्रैल 2027 तक सरकार को सौंपेगा। सरकारी कर्मचारी 8वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को जल्दी लागू होते देखना चाहते थे, उन्हें इंतजार करना होगा। पिछले दो वेतन आयोगों के अनुभव को देखते हुए कयास लगाई जा रही है कि यह प्रक्रिया 2028 तक खिंच सकती है।

पिछले दो वेतन आयोगों में टीओआर की मंजूरी और सिफारिशों के लागू होने के बीच का समय 22 से 28 महीने के बीच रहा है। ऐसे में 8वें वेतन आयोग के लिए कैबिनेट की मंजूरी 2028 से पहले मिलना मुश्किल समझा जा रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो भी सबसे अच्छी स्थिति में यह 2027 के अंत या 2028 की शुरुआत तक हो सकता है।

- 8वां वेतन आयोग जल्द लगने की कर्मचारियों को उम्मीद है। यह जरूर है कि दो वेतन आयोग लागू होने में समय लगा है।

डीपी अग्रवाल, मंडल सचिव, डब्ल्यूसीआरएमएस

- सरकार को वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने तक अंतरिम राहत बतौर राहत देनी चाहिए। जैसा कि 3रे आयोग में दी गई थी।

नरेन्द्र तिवारी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीपीएमएस

Post a Comment

Previous Post Next Post