जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले पिपरिया स्टेशन के जबलपुर छोर पर स्थित पुराना फुट ओवर ब्रिज अत्यधिक जर्जर हो जाने के कारण रविवार 09 नवम्बर 2025 से स्थायी रूप से बंद किया जा रहा है।
यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पिपरिया स्टेशन के इटारसी छोर पर नवीन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध है कि वे अब पुराने फुट ओवर ब्रिज का उपयोग न करें तथा नए फुट ओवर ब्रिज से ही आवागमन सुनिश्चित करें।
