जबलपुर/ भोपाल. दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसी) में आई बड़ी तकनीकी खराबी का असर मध्य प्रदेश के जबलपुर, राजधानी भोपाल तक नजर आया. दिल्ली से आने वाली कई उड़ानें तय देर से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे चलकर 3 बजे जबलपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट लगभग 2 घंटा विलंब से रही, जिसका असर जबलपुर से दिल्ली की वापसी उड़ान पर भी पड़ा. दिल्ली जाने व वहां से आने वाले फ्लायर्स काफी परेशान रहे.
मैन्युअली फ्लाइट्स ऑपरेट करनी पड़ीं
दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार रात से ही ऑटोमैटिक मेसेज स्विच सिस्टम में खराबी आने के कारण एटीसी को मैन्युअली फ्लाइट्स ऑपरेट करनी पड़ीं। इससे न सिर्फ दिल्ली, बल्कि देशभर के कई शहरों के उड़ान शेड्यूल प्रभावित हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह तक 100 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स के अनुसार, औसतन उड़ानें 30 से 90 मिनट तक की देरी से रवाना या लैंड हो सकीं।
