पुलिस अधिकारियोंने बताया कि कुंडीपुरा पुलिस को खबर मिली कि कुछ युवक नई नई मोटर साइकलें लेकर घूमते है। हर दिन उनके पास नई बाइक दिखती है। जिसपर पुलिस ने चारों युवकों को तलाश करते हुए पकड़ा और वाहनों के क ागजात के संबंध में पूछताछ की लेकिन वे कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। संदेह होने पर पूछताछ की तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए, वे रील बनाकर सोशल मीडिया पर फेमस होने चोरी की वारदातें करते रहे। पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपियों ने छिंदवाड़ा, चौरई, चांद-बिछुआ तथा बालाघाट जिले के कई इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल की है। चोरी की मोटर साइकलों को आरोपियों द्वारा टेकड़ी, सकुलुढ़ाना क्षेत्र में एक खंडहरनुमा कमरे में छिपाकर रखा जाता था। मौका मिलने पर वे नंबर प्लेट हटाकर इन बाइकों को शहर में दौड़ाते और सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपलोड करते थे। पकड़े गए तीन आरोपी बालाघाट जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गैंग में और भी सदस्य शामिल होने की खबर है, इस संबंध में पता लगाया जा रहा है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
संतोष खरपूसे उम्र 24द्ध निवासी गोंदी थाना बिछुआ हाल पातालेश्वर छिंदवाड़ा
-प्रमोद पुरी गोस्वामी 22 वर्ष निवासी हुड्डीटोला दलदला रूपझर बालाघाट
-गगन नेवारे 23 वर्ष निवासी रूपझर बालाघाट
-सुधांशु भूषण 22 वर्ष निवासी नगपुरा लालबर्रा बालाघाट