जबलपुर. पुष्पक नगर अधारताल में आज 27 नवंबर गुरुवार को विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन साई मंदिर मेें आयोजित किया गया. इस शिविर मेंं शहर के ख्याति लाभ डॉक्टर अजय सेठ डॉक्टर राजीव सावंत डॉक्टर अचिन वर्मा डॉक्टर हंसा शुक्ला डॉक्टर धनीराम साहू डॉ जितेंद्र शर्मा डॉक्टर नविता शर्मा डॉक्टर रैकवार डॉक्टर तानिया तनेजा डॉ निखिल श्रीवास्तव आदि सभी डॉक्टरों ने अपनी निशुल्क सेवाओं द्वारा मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाई का वितरण किया.इस शिविर मेें मौजूद चिकित्सकों का सभी का शिरडी शिरडी सेवा धाम समिति ने आभार व्यक्त किया. समिति के सतीश शुक्ला, योगेंद्र मोहन सक्सेना, सुरेंद्र राय, दीपक जायसवाल, केके दुबे, संदीप दुबे, सुजीत दादा, मनोज जी मेवाड़ी आदि ने आभार व्यक्त किया.
शुक्रवार 28 नवम्बर को विशाल भंडारा
वहीं 28 नवंबर शुक्रवार को को सुबह 9:00 बजे पूर्णता के बाद 1:30 से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है. आयोजकों नेसभी क्षेत्रीय जनों एवं श्रद्धालु जन और भक्तजनों से अनुरोध किया है कि वे कार्यक्रम में प्रसाद ग्रहण करें और पुण्य लाभ अर्जित करें. इसके बाद शाम 7:00 बजे महा आरती का आयोजन किया गया ह.ै जिसमें हनुमान जी महाराज की महा आरती होगी.