कटनी में मालगाड़ी की चपेट में आने से ड्यूटी में तैनात ट्रैक मेंटेनर की दर्दनाक मौत

कटनी/जबलपुर. पमरे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी में आज गुरुवार 27 नवम्बर को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से ट्रैक मेंटेन में तैनात रेलवे के एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना कटनी-एनकेजे थाना क्षेत्र के सी-केबिन के पास हुई। मृतक की पहचान रविंद्र बहादुर दुबे (41) पिता बिंदेश्वरी प्रसाद दुबे निवासी एनकेजे के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि रविंद्र बहादुर दुबे पिछले 12 सालों से ट्रैक मेंटेनर के पद पर कार्यरत थे। घटना के समय वे सी-केबिन के पास लाइन पर मेंटेनेंस (एनआई वर्क) का काम कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, रविंद्र बहादुर दुबे रेल लाइन के नट-बोल्ट दुरुस्त कर रहे थे। इसी दौरान, जब वे लाइन पार कर रहे थे, तो बिलासपुर की तरफ से कटनी आ रही एक तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

 जीआरपी पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना तत्काल जीआरपी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जीआरपी कटनी के एएसआई डीपी मिश्रा ने बताया कि कंट्रोल रूम से रेलवे कर्मचारी के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मौके पर पंचनामा तैयार किया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में यह हादसा ट्रैक क्रॉस करते समय होना सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post