जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (डबलूसीआरएमएमएस) के पदाधिकारी व जबलपुर मंडल के वरिष्ठतम लोको पायलट एसआर बाउरी रेलवे की लगग 40 वर्ष की सेवा उपरांत रिटायर हो रहे हैं. मजदूर संघ के कार्यकर्ता मुकेश दास ने सेवानिवृत्त होने पर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया है
मुकेश दास ने कहा कि मजदूर संघ के पदाधिकारी, मिलनसार श्री बाउरी कल उनके 40 वर्ष रेल सेवा की आखिरी दिन होगा. वे वंदे भारत चलाकर अपना अंतिम दिन का कार्य पूरा करेगे. श्री बाउरी का अभिनंदन करने के मौके पर मुकेश दास के अलावा अशोक कुमार मोर्या, रवि भारती ,शरद यादव, बाबी धौलपुरी, भूपत सिंह, रेवती रमण, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे.
