मांडवा बस्ती के टेंडर 2 : पति-पत्नी का देर रात झगड़ा, पति ने लगा दी छत से मौत की छलांग !


जबलपुर।
मांडवा बस्ती के टेंडर 2 में बुधवार को पति-पत्नी के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि पत्नी से खफा होकर पति ने आधी रात छत से मौत की छलांग लगा ली। पति को डॉक्टर के पास ले जाया गया था। मेडिकल अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।

गोरखपुर सीएसपी एमडी नागोतिया ने बताया कि छत से गिरने की वजह से टेंडर 2 निवासी आकाश यादव की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात 3 बजे टेंडर 2 मांडवा मे एक व्यक्ति के छत से गिरने की सूचना पर पहुंची डायल 112 द्वारा घायल को तत्काल मेडिकल कालेज ले जाया गया था। डॉक्टर ने चैक कर घायल आकाश यादव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके पर प्रीति यादव ने बताया कि लगभग 3 बजे बिल्डिंग की उपर छत से नीचे गिरने की तेज आवाज आने पर जाकर देखा तो उसके उसके पति आकाश यादव जमीन पर गिरे हुए थे। प्रीति डायल 112 से पति को लेकर मेडिकल कालेज लेकर पहुंची थी। पुलिस ने प्रथम दृष्टया बताया है कि पति-पत्नी का झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद पति घर से बाहर चला गया था, जो मौका देखकर छत पर पहुंच गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post