दो यूनियनों का गठबंधन, बनाया ‘अधिकार मोर्चा’, ओएफके वर्कर्स चुनाव में बढ़ी हलचल

 


जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में 20 दिसंबर को होने वाले वर्क्स कमेटी और कैंटीन कमेटी चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। पहली बार दो प्रमुख यूनियनों सुरक्षा कर्मचारी यूनियन और एसएस-एसटी यूनियन ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दोनों ने मिलकर ‘अधिकार मोर्चा’ नाम से गठबंधन बनाते हुए मैदान में उतरने की घोषणा की है।

कर्मचारियों के हितों पर ध्यान नहीं

यूनियनों का दावा है कि पिछले वर्षों में कमेटियों ने कर्मचारियों से किए गए वादों पर खरा नहीं उतरा। सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के महामंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की मांगें लगातार उपेक्षित रहीं और वर्किंग कंडीशन में सुधार नहीं हुआ। एसएस-एसटी यूनियन के अध्यक्ष शशिभूषण परसाई ने बताया कि इस बार गठबंधन कर्मचारियों की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए लड़ रहा है।अधिकार मोर्चा ने वर्क्स कमेटी के लिए अनिल गुप्ता, हदेश यादव, संतोष सिंह, जीवन सिंह, तेजभान सिंह, देशराज, राहुल पटेल, रवि चंदा और जगदीश विटोरिया को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कैंटीन कमेटी के लिए अजीत यादव, दीप सिंह, सुनील शर्मा, दिलीप सैयाम को मैदान में उतारा गया है। आईएनडब्ल्यूए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण दुबे सहित कई संगठन पदाधिकारियों ने सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएँ दीं। चुनावी घोषणाओं में प्रमोशन, डीएनबीएल स्टेनेशन और पारदर्शी ट्रांसफर नीति मुख्य मुद्दे रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post