दुमका : पटरी से उतरी रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन, सिग्नल फेल्योर या पटरी के बीच गैप बनी वजह


दुमका ।
रेलवे स्टेशन पर रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन की 2 बोगी पटरी से उतर गई, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रेन रामपुरहाट से जसीडीह जा रही थी, तभी क्रॉसिंग के पास यह घटना हुई। रेलवे प्रबंधन ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। घटना की जानकारी लगातार अपडेट की जा रही है।

दुमका रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर को ट्रेन नंबर 36081 रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर पैसेंजर ट्रेन की 2 बोगी पटरी से उतर गई। ट्रेन के पटरी से उतरती ही यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि हताहत की कोई सूचना नहीं मिली है। बड़ा हादला टल गया है। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन रामपुरहाट से जसीडीह जा रही थी। क्रॉसिंग के पास ट्रेन की एक बोगी बेपटरी हो गई। इसके बाद रेलवे प्रबंधन ने ट्रेन से यात्रियों को खाली कराया। इस हादसे में एक बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रथम दृष्टया तकनीकी सिग्नल फेल्योर या पटरी के बीच गैप की वजह से हादसे की संभावना बताई जा रही है। रेल प्रशासन जांच में जुटा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post