ट्रेलरों में छिपाकर ले जा रहे थे कर चोरी वाले हाइवा

 



चेकपोस्ट बंद होने के बाद टैक्स चोरी पर शिकंजा, जबलपुर उड़नदस्ता की बड़ी कार्रवाई

जबलपुर। जबलपुर सहित पूरे मध्यप्रदेश में आरटीओ चेकपोस्ट बंद होने के बाद कर चोरी और अवैध वाहन संचालन की शिकायतें बढ़ने लगी थीं। इसी के मद्देनज़र संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड, जबलपुर ने जिले और आसपास के प्रमुख मार्गों पर विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान नेशनल हाईवे, औद्योगिक क्षेत्रों, इंटर-डिस्ट्रिक्ट रूट और शहर की सीमाओं पर वाहनों का सघन निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान उड़नदस्ता टीम ने तीन ऐसे ट्रेलर पकड़े जिनमें कर चोरी वाले हाइवा वाहनों को मध्यप्रदेश से गुजरात भेजा जा रहा था। जांच में सामने आया कि ये हाइवा वाहन लगभग तीन वर्षों से बिना मोटरयान कर जमा किए संचालित हो रहे थे। आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी के अनुसार,प्रत्येक वाहन पर 1,02,300 रुपये मोटरयान कर और 4,09,200 शास्ति राशि बकाया पाई गई। कुल मिलाकर तीनों वाहनों पर 15,34,500 रुपये की देनदारी दर्ज की गई। न्यायालय के आदेश पर तीनों ट्रेलरों से हाइवा वाहनों को उतरवाकर आरटीओ परिसर में सुरक्षा हेतु खड़ा कराया गया।

 चोरी पर सख्त निगरानी जारी

आरटीओ श्री रघुवंशी के अनुसार, चेकपोस्ट हटने के बाद भी कर चोरी को रोकने के लिए मोबाइल फ्लाइंग स्क्वॉड की जांच लगातार जारी है। नियम उल्लंघन, अवैध परिवहन, फर्जी दस्तावेज या बिना कर भुगतान के वाहन संचालन पर शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है। उन्होंने वाहन मालिकों से अपील की कि सभी दस्तावेज अद्यतन रखें और कर समय पर जमा करें। किसी प्रकार की चोरी या अवैध गतिविधि पर मोटरयान अधिनियम 1988 और मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

   फैक्ट फाइल

  • 3 ट्रेलर पकड़े गए – गुजरात ले जाए जा रहे थे हाइवा ट्रक
  • 3 साल से कर नहीं जमा – लगातार अवैध संचालन
  • प्रति वाहन बकाया: 1,02,300 कर और 4,09,200 शास्ति
  • कुल बकाया वसूली: 15,34,500
  • कहां पकड़े गए: एनएच, इंटर-डिस्ट्रिक्ट रूट, औद्योगिक क्षेत्र
  • कानूनी कार्रवाई: वाहन आरटीओ परिसर में जब्त, कोर्ट आदेश अनुसार प्रक्रिया
  • उड़नदस्ता की चेतावनी: कर चोरी पर सख्त कार्रवाई जारी, मोबाइल स्क्वॉड सक्रिय


Post a Comment

Previous Post Next Post